Palak Tiwari ने दूसरी अभिनेत्रियों से कॉम्पिटिशन पर क्या कहा?

पलक ने मैशेबल इंडिया से बातचीत में बताया कि वह अनन्या, सुहाना जैसी अन्य अभिनेत्रियों की तुलना में अभिनय के दबाव को कैसे संभालती हैं

पलक ने विचार करते हुए कहा, मैं किसी भी तरह का दबाव नहीं लेने की कोशिश करती हूं....

....क्योंकि जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो दबाव बाधा बन जाता है....

....साथ ही, मुझे अभिनय सबसे ज़्यादा उपचारात्मक लगता है, अभिनेता बनना मेरा बचपन का सपना रहा है....

....मैं सबसे ज़्यादा खुश तब होती हूं जब मैं कैमरे के सामने होती हूं....

....मैं संतुष्ट हूं कि मैं अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम हूं, तो मैं किसी और के बारे में क्यों सोचूं?....

....लोग बात करेंगे, और बाद में यह मेरे पास आएगा, लेकिन यह सब संभाला जा सकता है, अभी के लिए, मैं खुश हूं कि मैं अभिनय कर रही हूं

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home