टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री निधि अग्रवाल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है
अभिनेत्री जल्द ही अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में दिखाई देने वाली हैं
बता दें, इस फिल्म के निर्माण के दौरान निधि अग्रवाल कोई और प्रोजेक्ट नहीं कर पाईं, जिसका उन्हें कोई मलाल नहीं है
इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ काम करने के बारे में निधि ने खुलकर बात की और अभिनेता की जमकर तारीफ की
उन्होंने कहा कि पवन कल्याण के साथ एक फिल्म में काम करना 100 फिल्मों में काम करने के बराबर है
एक राजकुमारी की भूमिका निभा रहीं निधि ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें अपने अभिनय को प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर दिया
पवन और निधि की यह फिल्म मुगल काल पर आधारित है, इसमें बॉबी देओल औरंगजेब खलनायक की भूमिका में हैं