Paparazzi के गलत कैमरा एंगल से तस्वीरें खींचने पर Neha Sharma ने क्या कहा?

नेहा शर्मा ने हस्तियों को कैप्चर करते समय इस्तेमाल किए जाने वाले अनुचित कैमरा एंगल पर टिप्पणी की

उन्होंने कहा, जहाँ तक एंगल की बात है, तो यह अरुचिकर हो जाता है....

....एक महिला के रूप में, आप अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आज़ादी भी खो देती हैं....

....जब आप लोगों की नज़रों में होती हैं, तो आपको सावधान रहना पड़ता है क्योंकि कभी-कभी चीज़ें सीमा से बाहर हो जाती हैं....

....जब आप उनसे (कैमरापर्सन से) बात करते हैं तो इसका दूसरा पहलू भी सामने आता है....

....उनकी आजीविका इसी पर निर्भर करती है क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसे मिलते हैं....

....वे इन वीडियो को लेकर अपना परिवार चला रहे हैं, उन्हें एक फोटो के लिए पूरे दिन धूप में खड़े रहना भी मुश्किल लगता है

Gaurav Khanna ने छोड़ा Anupamaa, फैंस नाखुश

नौ साल बड़ी लड़की से सगाई करने पर Akhil Akkineni हो रहे ट्रोल

मां बनी Sonnalli Seygall, बेटी को दिया जन्म, पति ने साझा की खुशखबरी

Webstories.prabhasakshi.com Home