डेटिंग की अफवाहों पर क्या बोलीं Kriti Sanon?
अभिनेत्री कृति सेनन पिछले एक महीने से अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति करोड़पति वारिस कबीर बहिया के साथ रिश्ते में हैं, जिसकी साथ उन्होंने ग्रीस में अपना जन्मदिन भी मनाया था
हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपने निजी जीवन को लेकर उड़ रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी
कृति ने कहा, जब मेरे बारे में गलत नकारात्मक जानकारी प्रकाशित की जाती है, तो यह न केवल मेरे लिए निराशाजनक होता है....
....बल्कि मेरे परिवार को भी प्रभावित करता है, उन्हें किसी झूठी बात के नतीजों से नहीं जूझना चाहिए....
....यह विशेष रूप से तब और भी अधिक परेशान करने वाला होता है जब बेतरतीब अफ़वाहें, जैसे कि मेरी शादी होने वाली है, प्रसारित होने लगती हैं....
....फिर दोस्त मुझे संदेश भेजते हैं कि यह सच है और मुझे स्पष्ट करना पड़ता है कि यह सच नहीं है....
....लोग अक्सर कहानियां फैलाने से पहले तथ्यों को सत्यापित करने की जहमत नहीं उठाते....
....खासकर सोशल मीडिया पर जहाँ नकारात्मकता तेज़ी से फैलती है....
....इन झूठों को लगातार सही करना अविश्वसनीय रूप से परेशान करने वाला होता है