Jennifer Winget और Shraddha Nigam से तलाक पर Karan Singh Grover ने क्या कहा?

करण सिंह ग्रोवर ने अपनी असफल शादियों और जेनिफर विंगेट और श्रद्धा निगम से अपने तलाक के बारे में पहली बार बात की

उन्होंने कहा, ब्रेकअप या तलाक के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है....

....हाँ, बाद में जब लोग आगे बढ़ते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि यह सबसे अच्छे के लिए हुआ, यह अच्छी बात है....

....लेकिन मुझे कभी भी अपने जीवन में हो रही बकवास के बारे में किसी से बात करने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई....

....क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं है कि लोग मेरे पास आकर अपने जीवन में हो रही बकवास के बारे में बात करेंगे....

....यह मेरा मुख्य उद्देश्य नहीं है, मैं कुछ प्यार और खुशी फैलाना चाहता हूँ....

....हर किसी को अपनी-अपनी समस्याओं से निपटना होता है और मुझे लगता है कि....

....हर किसी को अपनी समस्याओं से निपटने के लिए इस तरह की निजता मिलनी चाहिए

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में Tara Sutaria और Veer Pahariya का रेड कार्पेट डेब्यू

Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma कौन हैं?

फ्रिज में अंडरवियर रखने वाले Raghav Juyal ने बताया मुंबई में कैसे काटे दिन?

Webstories.prabhasakshi.com Home