Ben Affleck से तलाक लेने पर क्या बोलीं Jennifer Lopez?

जेनिफर लोपेज ने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया कि बेन से तलाक लेना उनके जीवन का सबसे कठिन समय है

निक्की ग्लेसर के साथ बातचीत में, जेनिफर ने पिछले कुछ महीनों के अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की

उन्होंने कहा कि मैं अपने बारे में लिखी और कही गई हर बात जानती हूँ, और एक व्यक्ति के रूप में मैं कौन हूँ, इस बारे में सभी अनुमान मैं नहीं हूँ

लोपेज ने आगे कहा कि उनके करीबी लोग सच्चाई जानते हैं उन्हें इंटरनेट पर हो रही आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता

उन्होंने कहा, एक एंटरटेनर के तौर पर सबसे ज़्यादा मायने रखने वाली बात है प्रेरणादायी काम करना, बाकी सब कुछ मायने नहीं रखता...

...यह मेरी ज़िंदगी का जुनून है, मुझे गाना, डांस करना, अभिनय करना, मनोरंजन करना और रचना करना पसंद है...

...किसी रिश्ते में होना मुझे परिभाषित नहीं करता और मैं दूसरों में खुशी नहीं ढूँढ सकती

कौन हैं Avika Gor के मंगेतर Milind Chandwani?

Palak Tiwari ने दूसरी अभिनेत्रियों से कॉम्पिटिशन पर क्या कहा?

Deepika Padukone के साथ रिलेशनशिप में थे Muzammil Ibrahim

Webstories.prabhasakshi.com Home