आवारा कुत्तों पर Supreme Court के फैसले पर CJI Gavai ने क्या कहा?
भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने आश्वासन दिया कि वह दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से...
...सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देश पर उठाई गई चिंताओं पर गौर करेंगे
जब एक वकील ने सामुदायिक कुत्तों को अंधाधुंध हत्या से बचाने वाले एक पुराने फैसले का हवाला दिया
एक वकील ने सीजेआई बीआर गवई के समक्ष इस मुद्दे का उल्लेख किया और 11 अगस्त के आदेश पर आपत्ति जताई...
...जिसमें दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक स्थानों से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश दिया गया था
अदालत का एक पुराना फैसला है जो कहता है कि कुत्तों की अंधाधुंध हत्या नहीं हो सकती, जिसमें न्यायमूर्ति करोल भी शामिल थे
दलील का जवाब देते हुए, सीजेआई गवई ने कहा, दूसरे न्यायाधीश की पीठ पहले ही आदेश पारित कर चुकी है, मैं इस पर गौर करूंगा