Vivienne Westwood के फैशन शो के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्या पहना था?

विविएन वेस्टवुड ने भारत में अपना पहला फैशन शो आयोजित किया, जिसमें उन्होंने अपना स्प्रिंग समर 2025 कलेक्शन प्रदर्शित किया

इस दौरान बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना बेहतरीन फैशन प्रदर्शित करती दिखीं

अभिनेत्री करीना कपूर ने वाइन-रेड ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था, इसमें हाई थाई स्लिट थी

एक्सेसरीज़ को कम से कम रखते हुए, करीना ने स्ट्रैपी हील्स और डायमंड स्टड्स का इस्तेमाल किया

भूमि पेडनेकर ने एक ब्रालेट के ऊपर सिग्नेचर विविएन वेस्टवुड प्रिंट के साथ क्रॉप्ड, स्ट्रक्चर्ड डेनिम जैकेट पहनी थी

जान्हवी कपूर ने प्रीमियम साटन फ़ैब्रिक में सीक्विन एम्बेलिश्ड चोली और फ्लोई पेस्टल ग्रीन बॉडी पहनी थी, जिसमें साइड थाई स्लिट थी

पेस्टल ग्रीन लुक की थीम के साथ, अभिनेत्री ने एक हरे रंग का स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस पहना था

मानुषी छिल्लर ने डुअल-टोन्ड मैजेंटा और पर्पल ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था

उन्होंने अपने गाउन के फ्लोई सिल्हूट को उभारने के लिए स्टोल भी पहना था

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

मुंबई को बंबई कहने पर Kapil Sharma को मिली MNS की धमकी

Webstories.prabhasakshi.com Home