6 साल बड़े Milind Chandwani को डेट करने पर क्या बोली Avika Gor?

टीवी के मशहूर शो बालिका वधू की अभिनेत्री अविका गौर ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की है

अभिनेत्री हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के पॉडकास्ट पर अपनी फिल्म 'ब्लडी इश्क' का प्रचार करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने बातचीत की

अविका ने कहा, वह एक 9-5 कॉर्पोरेट आदमी है, जो एक एनजीओ भी चलाता है, वह इंडस्ट्री से नहीं है...

...हम हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से मिले थे,उसने शुरू में मुझे छह महीने के लिए फ्रेंड-जोन कर दिया...

...मैं पहले दिन से ही उसे पसंद करने लगी थी, मुझे उस पर पूरा यकीन था, जब आपको पता चलता है, तो आपको पता चल जाता है...

...शुरुआत में, मैं भी दोस्त बनने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन कुछ ही हफ्तों में मुझे उसके बारे में पूरा यकीन हो गया...

...छह महीने के बाद, उसने मुझसे कहा, 'ठीक है, मैं भी तुमसे प्यार करता हूं!' तो मैंने उससे पूछा, 'ये 6 महीने में क्या ड्रामा था?'...

...और एक अच्छे लड़के की तरह उसने मुझे समझाया कि वह चीजों में जल्दबाजी नहीं करना चाहता था और...

...देखना चाहता था कि हम वास्तव में एक-दूसरे को दोस्त के रूप में पसंद करते हैं और तभी हम बात को आगे बढ़ाएंगे...

...मेरे हाथ में होता तो मैं साढ़े चार साल पहले शादी कर चुकी होती, कुछ सोचना नहीं था...

...अब जो है यही है, मेरे दिमाग में तो हो चुकी है शादी, लेकिन वह काफी समझदार था

उन्होंने मुझसे कहा, तुम अभी भी 26 साल की हो और मैं 32 साल की हूं, तुम अपना समय काम करने और जीवन को देखने में लगाओ

प्यार में हैं Ananya Panday, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने I Love You कहकर किया प्यार का इजहार

अफवाहों पर लगा विराम, Arjun Kapoor ने की मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि

Sonam Kapoor ने पहना मुल्तानी मिट्टी से तैयार किया गया ब्लाउज

Webstories.prabhasakshi.com Home