हम मोदी-शाह से नहीं डरते, DMK सांसद A Raja का BJP पर पलटवार

डीएमके के वरिष्ठ नेता ए राजा ने कहा उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे आम लोगों से नहीं डरती

उनके पास भाजपा के विपरीत विचारधारा है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि भगवा पार्टी तमिलनाडु में पैर न जमा पाए

विभिन्न मुद्दों पर भाजपा के दिग्गज नेता की टिप्पणियां सरासर झूठ, घृणित और विभाजनकारी हैं

भाजपा तमिलनाडु में पैर नहीं जमा सकती, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं

डीएमके के वरिष्ठ नेता ए राजा ने कहा दिल्ली या महाराष्ट्र के विपरीत, क्योंकि द्रविड़ विचारधारा भगवा विचारधारा का प्रतिकार है

लोकसभा सांसद ने कहा हम अमित शाह और मोदी से नहीं डरते - आखिरकार, वे साधारण व्यक्ति हैं

ए राजा ने जब तक द्रविड़ विचारधारा है, वे तमिलनाडु में पैर नहीं जमा सकते। हम दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा नहीं बल्कि तमिलनाडु हैं, हम द्रविड़ हैं

Vadodara Bridge Collapse में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई

विधायक कर रहे हैं DK Shivakumar को Karnataka का सीएम बनाने की मांग!

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home