Waxing के टाइम रखें इन बातों का ध्यान, ड्राई नहीं होगी स्किन

घर पर वैक्सिंग करते हुए आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए, जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं

आप किसी भी गंदगी, पसीने या मैल को हटाने के लिए अपनी स्किन को नम तौलिये या टिशू से साफ़ करें

उसके बाद, त्वचा को थपथपाकर सुखाएं और इसके अलावा प्री-वैक्स जैल या लोशन का इस्तेमाल करना भी अच्छा विचार है

इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और वैक्सिंग के बाद यह अत्यधिक शुष्क या परतदार होने से बचेगी

जब आप घर पर वैक्स कर रहे हैं तो सही वैक्स का चयन करना बेहद जरूरी है

ध्यान रखें कि शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार के वैक्स की जरूरत हो सकती है

कई बार लोग वैक्स की बहुत मोटी लेयर अपनी स्किन पर लगा लेते हैं, ऐसा करने से इसे हटाना ज़्यादा मुश्किल हो सकता है

घर पर वैक्स करते हुए उसके तापमान का खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए

बहुत ज़्यादा गर्म वैक्स लगाने से जलन हो सकती है, जबकि बहुत ठंडा वैक्स बालों को प्रभावी ढंग से नहीं हटा सकता है

सर्दियों में अपने चेहरे पर Cocoa Butter का इस्तेमाल करें

सर्दियों में फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो घी की मदद से बनाएं ये लिप बाम

Christmas 2024 । क्रिसमस ट्री को सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

Webstories.prabhasakshi.com Home