अली गोनी और हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक पहले एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं
हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर अली ने अपने ब्रेकअप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया
गोनी ने कहा, जो मेरा इससे पहले भी रिश्ता था, वो बहुत ही सीरियस था....
....उसका कारण ही यही था कि उसने मुझे बोला के 'यार जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में हम अलग रहेंगे', वो चीज मुझे नहीं जमी....
....मैं अपने परिवार को साथ लेकर चलूंगा, जहां भी जाऊंगा, मैं परिवार को अलग नहीं कर सकता....
....मैं नहीं छोड़ सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए
बता दें, गोनी अभी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन को डेट कर रहे हैं और दोनों एक-दूसरे को लेकर गंभीर हैं