कान्स में जा रहे हैं तो इन जगहों को भी घूमिए
कान्स अपने फिल्म फेस्टिवल के लिए काफी मशहूर है मगर यहां कई अन्य जगह भी हैं जो घूमने के लिए फेमस है
लॉ क्रॉइक्स डेस गार्डेस, प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है जहां 40 से अधिक मिमोसा पेड़ है
वाइन डाइन करने के लिए ले बार ए विन कान्स का सबसे पुराना वाइन बार है, जहां फ्रेंच की 100 तरीके की वाइन मिलती है
ला कैलीफॉर्ने एक रेस्टोरेंट है जहां शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर देखने को मिलेगा। ये जगह कई फिल्मों में भी आई है
आर्ट पसंद करने वाले लोग ग्रैफिटी और म्यूजियम भी जा सकते है
कान्स में ऐतिहासिक नोट्रे ड्रेम डे है जहां पहाड़ी की चोटी पर शानदार दृश्य दिखते है
ला क्रोइसेट कैफे में लग्जरी होटल, ट्रेंडी कैफे का आनंद ले सकते है