IPL 2025 CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड
इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी जिन्होंने सीजन ओपनर में केकेआर के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित है।
विराट कोहली का ये 400वां टी20 मुकाबला था और 400 टी20 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर थे।
वहीं चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में भी विराट कोहली की नजरें एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होंगी।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 400 मैचों की 383 पारियों में 134.31 की स्ट्राइक रेट और 41.62 की औसत से 12945 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से इस दौरान 9 शतक और 98 फिफ्टी जड़ी हैं।
अगर कोहली चेन्नई के खिलाफ 55 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट इतिहास में 13 हजार रनों के आंकड़ें तक पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे। इसके अलावा वह 13 हजार रनों के आंकड़ें तक पहुंचने वाले ओवरऑल पांचवें खिलाड़ी होंगे।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 381 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। जबकि कोहली ने अभी तक 383 पारियां खेली हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अभी एलेक्स हेल्स हैं।