Virat Kohli से पहले इन भारतीयों ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेला अपना 300वां ODI

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार, 2 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। ये उनका 300वां वनडे मैच है। 

कोहली ने 300वां वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ये उपलब्धि हासिल करने वाले 22वें खिलाड़ी होंगे और क्रिस गेल के बाद 6 साल में 300 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। 

कोहली 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय हैं। दिलचस्प बात ये है कि पिछले 6 खिलाड़ियों में से चार ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी। 

मोहम्मद अजहरुद्दीन

अजहरुद्दीन ने 300वां वनडे 1998 में पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। इसे तब आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी कहा जाता था। ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजहरुद्दीन कुछ खास नहीं कर पाए थे। 

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का 300वां वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के बारिश से प्रभावित फाइनल के दौरान हुआ। 

राहुल द्रविड़

2006 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अगुवाई करते हुए राहुल द्रविड़ ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेला था। इस मैच में भारत को जीतना जरूरी था। द्रविड़ ने फिफ्टी जमाई। 


सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने 2007 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर अपने 300वें वनडे में भारत के लिए जीत की नींव रखी। तेंदुलकर के साथ 116 रनों की ओपनिंग साझेदारी करने के बाद गांगुली ने भारत को 325 रनों का लक्ष्य निर्धारित करने में मदद की। 

युवराज सिंह 

युवराज सिंह ने बर्मिंघम में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 300वां वनडे खेला। हालांकि, इस मुकाबले में युवराज की बल्लेबाजी करने की बारी आई ही नहीं। 

एमएस धोनी

भारत के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर धोनी ने अपना 300वां वनडे अगस्त 2017 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में धोनी ने 42 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए थे।

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड

IPL 2025 में इन टीमों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई, देखें लिस्ट

IPL डेब्यू में इन खिलाड़ियों ने मचाया तूफान, एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home