'वासुकी इंडिकस' सांप की वैज्ञानिकों ने की खोज

वैज्ञानिकों ने 5 करोड़ साल पहले के एक सांप की खोज की है

ये सांप एनाकोंडा या अजगर से भी बड़े साइज में है

ये सांप भारत में ही पाया जाता था, जो शक्तिशाली और विशाल था

IIT रुड़की के शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ये सबसे लंबे नागों में से एक था

गुजरात के कच्छ में 2005 में 27 बड़े कंकाल के टुकड़े मिले थे, जिसे पहले मगरमच्छ माना जा रहा था

अब वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि ये दुनिया के सबसे बड़े सापों में से एक का कंकाल है

ये कंकाल एक विकसित नाग के है, जो पूरी तरह से विकसित है

Rahul Gandhi बोले - गोवा में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है BJP, लोग एजेंडे को देख रहे हैं

Kiren Rijiju ने राहुल गाँधी पर 'एबीसीडी' कटाक्ष करते हुए मुसलमानों को दी चेतावनी

Siddaramaiah ने कन्नड़ को कर्नाटक की कामकाज की भाषा बनाने का आह्वान किया

Webstories.prabhasakshi.com Home