'वासुकी इंडिकस' सांप की वैज्ञानिकों ने की खोज

वैज्ञानिकों ने 5 करोड़ साल पहले के एक सांप की खोज की है

ये सांप एनाकोंडा या अजगर से भी बड़े साइज में है

ये सांप भारत में ही पाया जाता था, जो शक्तिशाली और विशाल था

IIT रुड़की के शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ये सबसे लंबे नागों में से एक था

गुजरात के कच्छ में 2005 में 27 बड़े कंकाल के टुकड़े मिले थे, जिसे पहले मगरमच्छ माना जा रहा था

अब वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि ये दुनिया के सबसे बड़े सापों में से एक का कंकाल है

ये कंकाल एक विकसित नाग के है, जो पूरी तरह से विकसित है

भारत में घर किराए पर लेने के लिए 10 सबसे महंगे शहर

UP में भाजपा के आपसी झगड़े को सुलझायेगा आरएसएस, दिल्ली में होगी चर्चा

Akhilesh Yadav के बयान पर केशव प्रसाद का पलटवार, बताया Congress का मोहरा

Webstories.prabhasakshi.com Home