Varun Dhawan ने Amitabh Bachchan को बताया क्या रखा है बेटी का नाम

अभिनेता वरुण धवन ने अपने बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है 

अभिनेता ने अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया

'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन ने वरुण से कहा कि उनकी ये दिवाली खास होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आएंगी

इसपर वरुण ने कहा, 'हमने उसका नाम लारा रखा है। मैं अभी भी उससे जुड़ना सीख रहा हूं....

....जैसा कि आपने कहा, जब कोई बच्चा घर आता है तो सब कुछ बदल जाता है'

बता दें, 3 जून को वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था

कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी बच्ची यहाँ है, माँ और बच्ची के लिए शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद'

बेटी का नाम रखने में Deepika Padukone और Ranveer Singh को लग गए थे दो महीने

Met Gala 2025 के ब्लू कार्पेट पर भारतीय सितारों ने बिखेरा जलवा

NCERT विवाद के बीच R Madhavan ने स्कूलों में पढ़ाए जा रहे इतिहास पर उठाए सवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home