Vaani Kapoor ने लंदन में शुरू की Abir Gulaal की शूटिंग

बॉलीवुड स्टार वाणी कपूर पाकिस्तान के सुपरस्टार फवाद खान के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने वाली हैं

वाणी और फवाद रोमांटिक कॉमेडी 'अबीर गुलाल' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग दोनों ने लंदन में शुरू कर दी है

इस फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी और निर्माण इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है

अबीर गुलाल की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर तक यूनाइटेड किंग्डम में की जाने वाली है

फिल्म दो लोगों की यात्रा को दिखाती है, जो अनजाने में मिलते हैं और एक दूसरे की मदद करते हैं

इसके परिणामस्वरूप दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, आगे के ट्विस्ट फिल्म देखने पर पता चलेंगे

फवाद खान 2016 के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं

महिलाओं में ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए, Odela 2 की प्रेस मीट में बोलीं Tamannaah Bhatia

अभिनेत्री Kiara Advani ने फिल्म Toxic में काम करने के लिए ली इतनी फीस

Tara Sutaria और Aadar Jain के रिश्ते पर बोलीं Alekha Advani

Webstories.prabhasakshi.com Home