Cooler से ठंडक पाने के लिए ये जुगाड़ अपनाएं

गर्मियों में कूलर एक सस्ता और कारगर कूलिंग ऑप्शन बनकर उभरता है

लेकिन अक्सर हम इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते, जिससे कूलर की कूलिंग क्षमता का पूरा फायदा नहीं मिल पाता

अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर आपको एसी जैसी कूलिंग दे, तो आप ये आसान हैक्स अपनाकर गर्मी से राहत पा सकते हैं

एक बड़ा मिट्टी का बर्तन लें उसके तले में एक छेद कर दें ताकि कूलर का पंप उसमें से पानी खींच सके, यह जुगाड़ कूलर को ठंडी हवा देने में मदद करेगा

कूलर में सिंपल ग्रास की जगह हनीकॉम्ब पैड का इस्तेमाल करें, ये पैड कूलिंग को दोगुना करने में मदद करते हैं

कूलर में बर्फ के साथ नमक भी डालें, ऐसा करने से बर्फ पिघलने का समय बढ़ जाता है

कूलर के पर्दे पर मौजूद छेदों को किसी नुकीली चीज से खोलें और सुनिश्चित करें कि पर्दा पूरी तरह गीला हो

कूलर को ऐसी जगह रखें जहां बाहर से ताजगी भरी हवा आ सके, यह क्रॉस वेंटिलेशन कूलर को अधिक प्रभावी बनाता है

WhatsApp के इस नए फीचर से चैटिंग और भी ज्यादा इंटरेक्टिव और मनोरंजक हो जाएगी

WiFi सिग्नल बूस्ट करने के टिप्स

Laptop की सही देखभाल क्यों है जरूरी?

Webstories.prabhasakshi.com Home