Colored Hair की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड मास्क

बालों को कलर करवाने का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है, लोग अपना लुक चेंज करने के लिए ऐसा करते हैं

बालों को कलर कराने के बाद इन्हें डीप कंडीशनिंग की जरूरत होती है, वरना कलर से बाल डैमेड हो जाते हैं

कलर करवाने के बाद बालों को डैमेज से बचाने और डीप कंडीशनिंग के लिए अंडे और मेयोनीज के हेयर मास्क का इस्तेमाल करें

आवश्यक सामग्री- 1 अंडा, 2 बड़े चम्मच मेयोनीज और 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल

सबसे पहले अंडे को तोड़कर अच्छी तरह फेंट लें, फिर इसमें मेयोनीज और जैतून का तेल डालकर मिक्स करें

तैयार मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक समान रूप से लगाएं

अपने बालों को शॉवर कैप से ढकें और 45 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अंत में, ठंडे पानी और सौम्य शैम्पू से अच्छी तरह धो लें

अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं जो डैमेज्ड बालों को मजबूत बनाने और उन्हें रिपेयर करने में मदद करता है

मेयोनीज नमी और शाइन जोड़ता है, जिससे यह कलर बालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है

जैतून का तेल बालों को और पोषण देता है और उन्हें मुलायम बनाता है, जिससे वे चमकदार और स्वस्थ दिखते हैं

रात के बचे हुए चावल से क्या बनाएं? स्पाइसी फ्राइड राइस है सबसे बेस्ट

शाम की चाय के साथ जरूर ट्राई करें ये लाजवाब Aloo Pie Chaat

Sonali Bendre के सलवार-सूट लुक्स से ले आइडिया, दिखेंगी जवां

Webstories.prabhasakshi.com Home