होली पर आमतौर पर भांग का उपयोग होता है जिसे पीकर लोग एन्जॉय करते है
भांग में कई औषधीय गुण भी होते हैं जिससे ये काफी उपयोगी है
भांग के पौधे से फाइबर, तेल, और नशीले पदार्थ निकलता है
भांग पौधे के बीच और पत्तियों से आथी है, जिसका पाउडर बनाकर पीने के लिए तैयार किया जाता है
भांग के तेल को वार्निश उद्योग में इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें साबुन निर्माण भी शामिल है
भांग के पौधे को खात तरह से रखकर इससे रस्सी बनाई जाती है जो जूट की रस्सी से मजबूत होती है
भांग और धान के पौधे को साथ मिला कर लगाने से कम तापमान वाले इलाकों में पैदावार अच्छी होती है
जम्मू और कश्मीर में धान की नर्सरी में थ्रेडवर्म को नियंत्रित करने के लिए भांग इस्तेमाल होती है