Skin Care: चेहरे पर करें नारियल की मलाई का इस्तेमाल, स्किन को मिलेगा हाइड्रेशन

स्किन की केयर करने के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है

ऐसे में आप दमकती स्किन पाने के लिए नारियल की मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं

नारियल की मलाई स्किन को हाइड्रेशन करती है और इसी के साथ ये स्किन को ग्लोइंग भी बनाती है

रूखी स्किन के लिए नारियल मलाई और शहद का फेस मास्क बनाया जा सकता है

नारियल मलाई और शहद का पेस्ट बनाकर इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और धो लें

ऑयली स्किन के लिए नारियल मलाई और हल्दी से मास्क बनाकर लगाएं

यह मास्क अतिरिक्त तेल उत्पादन को संतुलित करता है, मुंहासे कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है

एक्ने प्रोन स्किन के लिए नारियल मलाई और नीम पाउडर का मास्क बनाकर फेस पर लगाएं

यह एक एंटी-बैक्टीरियल फेस मास्क है, जो मुहांसे कम करता है और सूजन वाली त्वचा को शांत करता है

इस तरह बनाएंगे तो नहीं फटेगी गुड़ की चाय

18 अक्टूबर से शुरू होगा दीपोत्सव, जानें कब है दिवाली

बिना कहे प्यार जताने के 10 जादुई तरीके

Webstories.prabhasakshi.com Home