UN की रिपोर्ट में दावा, दुनिया ने 2022 में कुल खाद्य उत्पादन का 19 प्रतिशत बर्बाद किया

दुनिया ने वर्ष 2022 में वैश्विक स्तर पर कुल खाद्य उत्पादन का 19 प्रतिशत या लगभग 1.05 अरब टन बर्बाद कर दिया

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है

बुधवार को प्रकाशित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की खाद्य बर्बादी सूचकांक रिपोर्ट, वर्ष 2030 तक खाद्य बर्बादी को आधा करने के लिए देशों की प्रगति की निगरानी करती है

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि सूचकांक के लिए रिपोर्ट करने वाले देशों की संख्या वर्ष 2021 में पहली रिपोर्ट से लगभग दोगुनी हो गई है

वर्ष 2021 की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2019 में वैश्विक स्तर पर उत्पादित भोजन का 17 प्रतिशत, या 93.1 करोड़ टन बर्बाद हो गया

लेकिन कई देशों से पर्याप्त आंकड़ों की कमी के कारण लेखकों ने सीधी तुलना के प्रति चेतावनी दी

रिपोर्ट यूएनईपी और वेस्ट एंड रिसोर्सेज एक्शन प्रोग्राम एक अंतरराष्ट्रीय चैरिटी द्वारा सह-लिखित है

शोधकर्ताओं ने घरों, खाद्य सेवा और खुदरा विक्रेताओं पर देश के आंकड़ों का विश्लेषण किया

उन्होंने पाया कि प्रत्येक व्यक्ति सालाना लगभग 79 किलोग्राम भोजन बर्बाद करता है, जो दुनिया भर में प्रतिदिन बर्बाद होने वाले कम से कम एक अरब भोजन थाली के बराबर है

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब दुनियाभर में 78.3 करोड़ लोग गंभीर भूख का सामना कर रहे हैं और कई स्थानों पर खाद्य संकट गहरा रहा है

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Webstories.prabhasakshi.com Home