Earth के करीब से गुजरने वाले हैं दो 100 फीट बड़े Asteroid

दो विशाल अंतरिक्ष चट्टानें पृथ्वी के पास से गुजरने वाली है, NASA ने इस बात की जानकारी दी है

नासा के CNEOS के अनुसार, एस्ट्रॉयड 2024 MC 51,621 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है

जानकारी के अनुसार, 19 जून को ये पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा यानी 1.55 मिलियन मील की दूरी पर रहेगा

नासा के मुताबिक, ये एस्ट्रॉयड सुरक्षित दूरी से गुजरेगा, लेकिन इसकी कक्षा में कोई भी विचलन विनाशकारी साबित हो सकती है

दूसरा एस्ट्रॉयड 2024 KY1 110 फीट चौड़ा है, जो 44,001 किमी प्रति घंटे की गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है

ये 3.83 मिलियन मील की दूरी से पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा

यह एक अपोलो एस्ट्रॉयड है, जिसका नाम जर्मन खगोलशास्त्री कार्ल रेनमुथ द्वारा खोजे गए 1862 अपोलो के नाम पर रखा गया है

बारिश में फोन भीगने पर इन बातों का रखें ध्यान

Tech Tips: फोन की नेटवर्क प्रॉब्लम का हल मिल गया

आधार और यूपीआई के बाद अब सरकार ला रही Digital ID, लोकेशन ट्रैकिंग होगी आसान

Webstories.prabhasakshi.com Home