Earth के करीब से गुजरने वाले हैं दो 100 फीट बड़े Asteroid

दो विशाल अंतरिक्ष चट्टानें पृथ्वी के पास से गुजरने वाली है, NASA ने इस बात की जानकारी दी है

नासा के CNEOS के अनुसार, एस्ट्रॉयड 2024 MC 51,621 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है

जानकारी के अनुसार, 19 जून को ये पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा यानी 1.55 मिलियन मील की दूरी पर रहेगा

नासा के मुताबिक, ये एस्ट्रॉयड सुरक्षित दूरी से गुजरेगा, लेकिन इसकी कक्षा में कोई भी विचलन विनाशकारी साबित हो सकती है

दूसरा एस्ट्रॉयड 2024 KY1 110 फीट चौड़ा है, जो 44,001 किमी प्रति घंटे की गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है

ये 3.83 मिलियन मील की दूरी से पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा

यह एक अपोलो एस्ट्रॉयड है, जिसका नाम जर्मन खगोलशास्त्री कार्ल रेनमुथ द्वारा खोजे गए 1862 अपोलो के नाम पर रखा गया है

Grok से मुफ्त में बनाएं ChatGPT जैसी GHIBLI स्टाइल इमेज

CHATGPT से GHIBLI स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाना सीखें

इन सीक्रेट्स तरकीबों से YouTube पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home