फेशियल हेयर को हटाने के लिए ट्राई के ये नुस्खा

फेशियल हेयर को हटाने के लिए आपको ज्यादा मसक्कत करने की भी जरूरत नहीं है

इसके लिए आप घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं, जो फेशियल हेयर के साथ व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स भी हटा देगा

फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने के लिए आपको 2 चम्मच आटा, 1 चम्मच कॉफी, पानी और 1 चम्मच पील ऑफ मास्क चाहिए

एक कटोरी में आटा, कॉफी, पानी और पील ऑफ मास्क को बताई गई मात्रा अनुसार मिक्स कर लें

अब इसको अपने फेस पर 10 मिनट के लिए अप्लाई करें

जब यह सूख जाए, तो फेस वॉश करने की जगह हल्के हाथों से रब करने फेस मास्क को हटाएं और फिर नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें

इस आसान तरीके से आपके फेस से छोटे-छोटे बाल साफ हो जाएंगे और चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाएगी

आलू से लेकर चीज-गार्लिक तक, मिनटों में बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक

फ्रिज की लंबी उम्र के लिए ये 5 चीजें उसके ऊपर से तुरंत हटा दें

सर्दियों के लिए बनाएं आंवला का टेस्टी अचार

Webstories.prabhasakshi.com Home