Makhana Barfi Recipe । फिट रहने के लिए ट्राई करें ये हेल्दी मखाना बर्फी

सबसे पहले एक कड़ाही में मखाने डालें और उसे मीडियम आंच पर चलाते हुए भूनें

4-5 मिनट तक भूनने के बाद मखानों की नमी खत्म हो जाएगी और वे सख्त हो जाएंगे

मखाने भुनने के बाद एक प्लेट में निकाल लें और मखाने ठंडे होने के बाद उन्हें मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें

फिर आप मिक्सर की मदद से काजू को भी पीसकर पाउडर बना लें और अब कड़ाही में नारियल का बूरा डाल दें और 30 सेकंड तक सेकें

इसके बाद आप नारियल बूरे में काजू पाउडर को मिक्स करें और इलाइची को कूटकर इस मिश्रण में मिला दें

एक बड़े बर्तन में दूध डालकर उसे गर्म करें और दूध तब तक पकाएं जब तक वह आधा न रह जाए

जब दूध गाढ़ा हो जाने के बाद इसमें स्वादानुसार चीनी मिलाएं और घुलने तक पकाएं और चीनी घुल जाने के बाद दूध में 1 बड़ा चम्मच देसी घी डाले

अब इसमें दूध में मखाना पाउडर और काजू पाउडर का मिश्रण डालकर इसका डो बना लें और धीमी आंच पर कुछ देर तक पका लें

इसके बाद ट्रे लेकर उसके तले पर देसी घी लगाएं और फिर ट्रे में तैयार गाढ़ा डो डालकर समान अनुपात में फैला लें

फिर आप बादाम और पिस्ता कतरन डालकर हल्के हाथों से चम्मच की मदद से दबाएं और अब बर्फी को पंखे के नीचे रखकर 1-2 घंटे सूखने रख दें

जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो आप चाकू की मदद से मनचाहे आकार में काट लें

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

फोटो से 8 सेकंड का वीडियो बनाने में आपकी मदद करेगा Google का नया फीचर

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Webstories.prabhasakshi.com Home