सर्दियों में स्कैल्प को ड्राई होने से बचाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

सर्दियों में स्कैल्प अपनी नमी खो देती है, जिसकी वजह से सिर में खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं

सर्दियों में गर्म पानी से सिर धोने से स्कैल्प ड्राई हो जाती है, इसलिए सिर धोने के लिए गर्म की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

इसके अलावा आप बाल धोने के लिए माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का चयन कर सकते हैं

शैंपू के बाद भूलकर भी अपने स्कैल्प पर कंडीशनर अप्लाई न करें, नहीं तो आपका स्कैल्प ड्राई हो सकता है

सर्दियों बाल धोने के बाद हेयरड्रायर का यूज कर रहे तो इसका इस्तेमाल हर बार नहीं करें

स्कैल्प ड्राई से बचने के लिए आप हेयर मास्क का प्रयोग भी कर सकते हैं

हेयर मास्क जहां पोषण देना का काम करेगा तो वहीं इसका इस्तेमाल स्कैल्प को ड्राई होने से रोकेगा

Ramadan Recipes: इफ्तार के लिए बनाएं शीर खुरमा, नोट करें रेसिपी

बिना सनस्क्रीन के धूप से खुद को बचाने के 7 आसान तरीके

गर्मियों में आतंक मचाने वाले मच्छरों पर छिड़के ये Lemon Spray

Webstories.prabhasakshi.com Home