Summers में सनस्क्रीन लगाने के बाद आता है पसीना? इन टिप्स को आजमाकर देखें
गर्मियों में त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है
लेकिन कुछ लोगों को इतने पसीने आते हैं कि सनस्क्रीन लगाना भी उनके लिए नहीं के बराबर होता है
ऐसे में क्या किया जाए? चलिए जानते हैं सनस्क्रीन लगाने के बाद पसीना रोकने के उपाय
गर्मियों में पसीने को रोकने के लिए, सभी सनस्क्रीन समान नहीं होती हैं
इसलिए सनस्क्रीन खरीदते समय "वाटर रेसिस्टेंश" या "स्वेट रेसिस्टेंश" लेबल का ध्यान रखें
सनस्क्रीन आपकी त्वचा में अवशोषित हो जाए उसके बाद ही आप कपड़े पहने
जब हम कपड़े पहनते है तो इससे कपड़ो की रगड़ से क्रीम साफ हो सकती है, इससे चेहरे पर पसीना अधिक आ सकता है
सनस्क्रीन लगाने के बाद पसीने से बचने के लिए आप सूर्य की किरणों के संपर्क में कम से कम आएं
ऑयली या पसीने वाली त्वचा वालों के लिए पाउडर सनस्क्रीन अच्छी मानी जाती है, ये एक्सट्रा ऑयल और पसीने को रोकती है