इन हैक्स को करें ट्राई, नहीं आएगी जूतों से बदबू

जूतों से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं, आमतौर पर यह पसीने, नमी और बैक्टीरिया के कारण होता है

जूतों से आने वाली बदबू को कई घरेलू उपायों से दूर किया जा सकता है, इसके अलावा कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए

जूतों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए लोग सिरका, बेकिंग सोडा, ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं

इसके अलावा बिना मोजे के जूते पहनने से बचें, मोजे पैरों का पसीना सोख लेते हैं और जूतों से बदबू नहीं आती

एक या दो बार से ज्यादा मोजे न पहनें और हर 6 से 12 महीने में मोजे बदलते रहें

जूतों के तलवे नमी सोख लेते हैं, जिससे बदबू आ सकती है, ऐसे में आप इनर सोल में एंटीमाइक्रोबियल ट्रीटमेंट करवा सकते हैं

जूतों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप उन्हें धूप में सुखा सकते हैं, इससे नमी सूख जाएगी और बैक्टीरिया भी मर जाएंगे

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home