Christmas Decoration के लिए ये DIY Hacks आजमाएं

अगर आप क्रिसमस पर अपने छोटे से घर को अच्छे सजाना चाहती है, तो ये DIY हैक आपके काफी काम आएंगे

आप घर में रेड कैंडल को बना सकते है क्योंकि इसे बनाना बेहद आसान है

वैक्स को मेल्ट करें और साथ ही रेड क्रेयॉन डाल दें, फिर छोटे कांच के गिलास में इन रेड मेल्ट वैक्स को डालें और कैंडल को तैयार कर लें

टेबल सजाने के लिए मार्केट में मिलने वाली रेड एंड ग्रीन कलर की बॉल्स खरीदकर ले आएं

फिर आप इसे क्रॉकरी वाली प्लेट या फिर कांच की ट्रांसपैरेंट प्लेट लेकर ग्लू से इन बॉल्स को चिपकाएं

आप घर पर कागज की मदद से क्रिसमस वाइब्स वाली वॉल हैगिंग बना सकते है

डिस्पोजल गिलास को एक दूसरे पर चिपकाकर उनपर रिब्बन लगाकर स्नो मैन बना लें

सोशल मीडिया पर छाया हुआ है Matcha, ट्राई करें इसकी ये रेसिपी

करियर में तरक्की नहीं हो रही है? गुरुवार को करें ये उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

मातम और इबादत का महीना Muharram शुरू

Webstories.prabhasakshi.com Home