बारिश के मौसम में ट्राई करें ये अलग-अलग स्वाद वाले समोसे

मानसून की ठंडी शामों में अगर कुछ खाने के लिए ढूंढ रहे हैं तो समोसे से बेहतर क्या हो सकता है

बारिश के मौसम में चाय के साथ समोसे का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट है

सबसे अच्छी बात यह है कि समोसे भी कई स्वाद वाले होते हैं, जिन्हें खाकर आप बोर नहीं होंगे

बारिश के दिनों में आप मसालेदार आलू, मटर और प्याज से भरा हुआ समोसा ट्राई कर सकते हैं

इसके अलावा आप चाहें तो पनीर से बना हुआ या गाजर, मटर जैसी अन्य सब्जियों से बना हुआ समोसा खा सकते हैं

नॉन वेज लोगों के लिए भी समोसे में ऑप्शन मौजूद हैं, जैसे मसालेदार चिकन समोसा

इसके अलावा चिकन कीमा या मटन कीमा समोसा भी काफी मशहूर हैं

इन सभी समोसों के प्रकार के अलावा आप दक्षिण भारत के नारियल, करी पत्ता और मसाले से बना समोसा भी ट्राई कर सकते हैं

कुछ अलग ट्राई करना है तो आप चाऊमीन, चिल्ली पनीर, जैसे चाइनीज स्वाद वाले समोसे भी खा सकते हैं

Jennifer Lopez से सीखें जिंदगी जीने के 5 मंत्र

Tamil Nadu का ये छोटा शहर दिल्ली को पछाड़कर बना बेवफाई की नई राजधानी

Monsoon में चेहरे की डलनेस दूर करेगा ये फेस पैक

Webstories.prabhasakshi.com Home