मानसून के मौसम में ट्राई करें ताजगी से भरा Cherry Citrus Punch

बारिश के मौसम में अगर अपने तन और मन को ताजगी से भरना चाहते हैं?

अगर हाँ तो आप चेरी साइट्रस पंच ट्राई कर सकते हैं, ये एक बेहतरीन पेय हैं, जो आपको संतुष्ट कर देगा

सामग्री- 2 कप चेरी (गुठलीदार), 2 कप ठंडा संतरे का रस, 2 कप ठंडा नींबू स्वाद वाला सोडा...

...1 कप अनानास के टुकड़ों के जूस को ठंडा करके छान लें, 1 संतरा छिला हुआ और 1 टुकड़ों में कटा हुआ

चेरी साइट्रस पंच बनाने का तरीका- बेकिंग शीट पर चेरी को एक परत में रखें, फ्रिजर में जमा होने दें

एक बड़े जग में संतरे का रस, सोडा, अनानास और संतरे के टुकड़ों को रस के साथ मिला लें

गिलासों में ऊपर से 2 इंच के अंदर डालें, जमी हुई चेरी को गिलासों के बीच बांट लें और चम्मच से परोसें

Pineapple Jam Recipe: घर पर अपना खुद का मीठा और चटपटा अनानास जैम बनाएं

घर पर बनाएं ये हर्बल शैम्पू, पहले इस्तेमाल से कम हो जाएगा हेयर फॉल

Lohri 2025 । लोहड़ी के दिन खाई जाती हैं ये चीजें

Webstories.prabhasakshi.com Home