मानसून के मौसम में ट्राई करें ताजगी से भरा Cherry Citrus Punch

बारिश के मौसम में अगर अपने तन और मन को ताजगी से भरना चाहते हैं?

अगर हाँ तो आप चेरी साइट्रस पंच ट्राई कर सकते हैं, ये एक बेहतरीन पेय हैं, जो आपको संतुष्ट कर देगा

सामग्री- 2 कप चेरी (गुठलीदार), 2 कप ठंडा संतरे का रस, 2 कप ठंडा नींबू स्वाद वाला सोडा...

...1 कप अनानास के टुकड़ों के जूस को ठंडा करके छान लें, 1 संतरा छिला हुआ और 1 टुकड़ों में कटा हुआ

चेरी साइट्रस पंच बनाने का तरीका- बेकिंग शीट पर चेरी को एक परत में रखें, फ्रिजर में जमा होने दें

एक बड़े जग में संतरे का रस, सोडा, अनानास और संतरे के टुकड़ों को रस के साथ मिला लें

गिलासों में ऊपर से 2 इंच के अंदर डालें, जमी हुई चेरी को गिलासों के बीच बांट लें और चम्मच से परोसें

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home