Winter में नाश्ते में हेल्दी Avocado Toast ट्राई करें

सर्दियों की सुबह अगर कुछ हेल्दी ब्रेकफास्ट करना है तो एवोकाडो टोस्ट से अच्छा शायद ही कुछ हो सकता है

एवोकाडो टोस्ट बनाना बेहद आसान है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये 5 मिनट में बन जाता है

सामग्री- उबला हुआ एवोकाडो, ब्रेड, नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च, जैतून का तेल और नींबू का रस

एवोकाडो टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले अपनी ब्रेड को टोस्ट करें

इसके बाद एक कटोरी में नींबू का रस, नमक और काली मिर्च के साथ अपने एवोकाडो को मैश करें

अब टोस्ट की हुई ब्रेड के ऊपर मैश किया हुआ एवोकाडो स्प्रेड करें

अंत में इसपर जैतून का तेल छिड़कें और अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो समुद्री नमक और कुचली हुई लाल मिर्च छिड़कें

सिर्फ 20 मिनट में बनाएं टेस्टी और क्रीमी Baked Cheese Potatoes

जानें गले की खराश और बंद नाक में तुरंत आराम पाने के तरीके

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लाल किला विस्फोट की कमान अब NIA के हाथ में

Webstories.prabhasakshi.com Home