नाश्ते को टेस्टी और हेल्दी बनाने के लिए ट्राई करें अलग-अलग तरह की इडली

हम नाश्ते में ऐसी डिश सर्व करना चाहते हैं जो ना ही केवल बेहद फिलिंग हो, बल्कि इससे टेस्ट बड को भी एक ट्रीट मिले

ऐसे में नाश्ते में इडली बनाना यकीनन एक अच्छा विचार है, जो साउथ इंडिया की एक मशहूर डिश है

इडली को चावलों की मदद से तैयार किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अन्य कई तरीकों से बना सकते हैं

सूजी की मदद से बनने वाली रवा इडली आप महज पांच से दस मिनट में बना सकते हैं

वेजिटेबल इडली नाश्ते के लिए एक शानदार विकल्प मानी जाती है क्योंकि इसमें कई सब्जियों का इस्तेमाल होता है

आप वेजिटेबल इडली बनाने के लिए गाजर, मटर, शिमला मिर्च सहित अन्य कई सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं

मसाला इडली को आप रात की बची हुई इडली से भी तैयार कर सकते हैं

ये स्वादिष्ट इडली सरसों के बीज, करी पत्ते, हरी मिर्च और कसा हुआ अदरक जैसे मसालों और अन्य सीज़निंग की मदद से बनाई जाती हैं

आप मसाला इडली को स्वादिष्ट नारियल की चटनी या तीखी टमाटर की चटनी के साथ खा सकते हैं

दिनचर्या में शामिल करें ये एक्टिविटीज, रिश्ते में लगेगा रोमांस का तड़का

Recipes । गर्मियों के जरूर ट्राई करें आम की चिल्ली सॉस

Fashion Guide । टीशर्ट पहनने के दौरान रखें इन बातों का खास ख्याल

Webstories.prabhasakshi.com Home