गर्मियों में ब्रेकफास्ट में Chocolate Banana Oatmeal ट्राई करें

चॉकलेट बनाना ओटमील, गर्मियों में एक हल्का, स्वादिष्ट और सेहतमंद नाश्ता या सुबह का बढ़िया विकल्प हो सकता है

यह रेसिपी न केवल झटपट बन जाती है, बल्कि बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आती है

सामग्री: 1/2 कप ओट्स, 1 कप पानी या दूध, 1 पका हुआ केला (कटा हुआ), 1-2 बड़े चम्मच कोको पाउडर, 1 बड़ा चम्मच शहद या मेपल सिरप (वैकल्पिक), चॉकलेट चिप्स या फ्रूट्स (वैकल्पिक)

Step 1: एक बर्तन में पानी या दूध को उबालें और फिर इसमें ओट्स डालकर अच्छे से उबाल लें

Step 2: अब आप केले को मेश करें और उन्हें ओट्स में मिला लें

Step 3: इसके बाद इसमें कोको पाउडर और मिठास के लिए शहद/मेपल सिरप मिलाएं

Step 4: सभी चीजों को अच्छे से पका लें और फिर इसे गैस से उतार लें

Step 5: सर्व करते समय आप अपनी मील पर चॉकलेट चिप्स या फ्रूट्स डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

Webstories.prabhasakshi.com Home