शादीशुदा अभिनेता Vijay को डेट कर रही हैं Trisha Krishnan?

पिछले कुछ समय से त्रिशा कृष्णन और विजय के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें उड़ रही हैं

इन अफवाहों ने विजय के जन्मदिन पर जोर पकड़ा, जब अभिनेत्री ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर की

त्रिशा ने विजय की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अभिनेत्री के पालतू कुत्ते इज़ी के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं

इस तस्वीर में जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा, वह है विजय की ओर त्रिशा की नज़र

विजय की ओर त्रिशा का प्यार भरा अंदाज़ उनके प्रशंसकों को भा रहा है, लोग उन्हें 'बेस्ट जोड़ी' का टैग दे रहे हैं

त्रिशा और विजय की जोड़ी ऑन-स्क्रीन काफ़ी मशहूर है, दोनों ने गिल्ली और लियो जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है

अभिनेत्री ने विजय की फ़िल्म द गोट में कैमियो भी किया था

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home