Mere Mehboob में बोल्ड डांस मूव करके फंस गईं Triptii Dimri, जमकर हो रहीं ट्रोल

तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रचार में व्यस्त हैं

सोमवार शाम को, फिल्म का नया गाना 'मेरे महबूब' रिलीज किया गया, जो एक आइटम नंबर है

इस आइटम नंबर में तृप्ति बड़े ही सेक्सी अवतार में डांस करती नजर आ रही हैं, लेकिन उनके डांस मूव्स से दर्शक खुश नहीं है

दरअसल, म्यूजिक वीडियो के डांस के लिए तृप्ति को ज़मीन पर लेटकर पैल्विक उठाकर घुमाते देखा जा सकता है

'मेरे महबूब' गाने में तृप्ति के इन स्टेप्स को दर्शकों ने अजीब और शर्मनाक बताया है

सिर्फ तृप्ति ही नहीं बल्कि गाने के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है

हालांकि, राजकुमार राव के डांस मूव्स देखकर लोग काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं

Savi जैसी है Jigra? आलिया भट्ट पर भड़की Divya Khossla Kumar, लगाया ये आरोप

Raha बड़ी होकर Ranbir की कौन सी फिल्म देख सकती है? Alia Bhatt ने दिया ये जवाब

Ben Affleck से तलाक लेने पर क्या बोलीं Jennifer Lopez?

Webstories.prabhasakshi.com Home