ट्रैवल ब्लॉगर Tanya Khanijow ने अपने ट्रेवल पार्टनर Eshan joshi से रचाई शादी
भारत की सबसे लोकप्रिय ट्रैवल ब्लॉगरों में से एक तान्या खानिजॉ ने शादी कर ली है
तान्या ने परिवार की मौजूदगी में अपने ट्रेवल पार्टनर ईशान जोशी के साथ सिंपल सी कोर्ट मैरिज की
तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सिविल वेडिंग की तस्वीरें साझा कीं
तान्या ने अपने खास दिन के लिए गजल गुप्ता की गुलाबी रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी थी
उन्होंने इसे हीरे, मोती और रत्न जड़ित आभूषणों के साथ पहना था, जिसमें एक नेकलेस, मांग टीका, ब्रेसलेट और झुमके शामिल थे
ईशान ने फ्लोरल मोटिफ वर्क वाला गुलाबी रंग का कुर्ते को सफेद पायजामा के साथ पहना था
उन्होंने अपने लुक को कैसियो घड़ी के साथ पूरा किया और अपने बालों को सेट किया