मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई, बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत का यहां रिकॉर्ड बेहद खराब है।
भारत ने 89 सालों में मैनचेस्टर में 9 टेस्ट खेले लेकिन कभी जीत नहीं मिली। जानिए, मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय कौन हैं एक नजर डालें-
सुनील गावस्कर
मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज हैं। गावस्कर ने यहां तीन टेस्ट की पांच पारियों में 242 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक भी ठोके हैं।
विजय मर्चेंट
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम विजय मर्चेंट का है। जिन्होंने मैनचेस्टर में दो टेस्ट मैचों में 56.25 की औसत से 225 रन बनाए। यहां एक सेंचुरी और हाफ सेंचुरी भी शामिल है। Photo @ICC
मोहम्मद अजहरुद्दीन
वहीं पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने मैनचेस्टर में महज एक टेस्ट में कुल 190 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने मैनचेस्टर में एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। इसमें उन्होंने 187 रनों की पारी खेली।
सैयद मुश्ताक अली
लिस्ट में पांचवें नंबर पर सैयद मुश्ताक अली हैं। जिन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर दो टेस्ट मैचों में 172 रन बटोरे हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 112 रन है।