The Oval में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।
वहीं द ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों पर एक नजर डालें।
राहुल द्रविड़
लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ पहले नंबर पर है।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर चार टेस्ट मैचों में 272 रन बनाए हैं। सचिन के नाम इस मैदान पर चार टेस्ट की 6 पारियों में 272 रन है।
रवि शास्त्री
पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर दो टेस्ट की तीन पारियों में 253 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां पर एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।
केएल राहुल
वहीं केएल राहुल ने केनिंग्टन ओवल में अब तक दो टेस्ट में 62.25 के औसत से 249 रन बनाए हैं। द ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सचिन को पछाड़ने के लिए केएल राहुल को सिर्फ 24 रनों की जरूरत है।
गुंडप्पा विश्वनाथ
पूर्व दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ ने केनिंग्टन ओवल में तीन मैचों में 241 रन बनाए। उन्होंने ओवल में तीन टेस्ट मैचों में 241 रन जुटाए। जिसमें 48.20 का औसत रहा।