IPL इतिहास के टॉप-5 बेस्ट कप्तान, देखें लिस्ट 

श्रेयस अय्यर की आईपीएल इतिहास के टॉप 5 बेस्ट कैप्टन की लिस्ट में एंट्री हो गई है। 

अय्यर ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे। 

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। अय्यर ने जीटी कोहराते ही डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 


श्रेयस अय्यर आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अब तक 71 मैचों में 41 जीत हासिल कर चुके हैं। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी का है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी ने 226 आईपीएल मैचों में से 133 में विजयी परचम फहराया। वह 100 मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। धोनी ने सीएसके को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया। 

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहितने आईपीएल में 158 मुकाबलों में कप्तानी की और 89 जीते। उनके नेतृत्व में एमआई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतीं। 

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 129 आईपीएल मैचों में कप्तानी करने के बाद 71 में जीत का स्वाद चखा। उनकी अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।


इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने 143 आईपीएल मैचों में आरसीबी का नेतृत्व किया और 68 में जीत दर्ज की। उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी। 

Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

टी20 में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले बल्लेबाज

Harmanpreet Singh के 250 इंटरनेशनल मैच पूरे, अपने नाम की ये खास उपलब्धि

Webstories.prabhasakshi.com Home