आज लगातार तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे Modi, टॉप 4 मंत्रालय अपने पास रखेगी BJP

भारतीय लोकतंत्र के लिए आज का दिन बहुत खास है। आज 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी देश के दूसरे नेता बन जाएंगे।

शपथ ग्रहण समारोह शाम 7:15 पर आयोजित होगा। यह शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास होने वाला है जिसमें कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ लेने के साथ ही अब संभावित मंत्रियों की सूची भी जारी होने लगी है, जिन्हें शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है।

संभावना जताई गई है कि बीजेपी गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय जैसे बेहद महत्वपूर्ण मंत्रालय को अपने पास ही रखेगी।

मंत्री परिषद में शामिल होने के लिए कई पूर्व मंत्रियों को कॉल भी गया है जिसमें राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, जितेंद्र सिंह का नाम शामिल है।

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए अब तक लोकसभा स्पीकर के पद पर कोई फैसला नहीं किया गया है।

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Webstories.prabhasakshi.com Home