होली के दिन और रात में तंत्र साधना करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है
मान्यता है कि होली पर किए गए उपाय जल्द सिद्ध हो जाते हैं, वहीं जातक को जल्दी फल की प्राप्ति होती है
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होली के दिन कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती हैं
होलिका दहन के समय घर, दुकान, कार्यालय की नज़र उतार कर होलिका की आग में जलाने से लाभ मिलता है
अगर आप कर्ज या फिर किसी तरह के अज्ञात भय के परेशान हैं, तो होलिका दहन के दिन नरसिंह स्त्रोत का पाठ करें
अगर किसी व्यक्ति की नौकरी आदि में लगातार बाधाएं आ रही हैं, तो रात के समय होलिका में नारियल दहन करें
किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए होलिका दहन में पानी वाला नारियल और सुपारी अर्पित करें
होलिका दहन के दिन शिवलिंग पर गोमती चक्र अर्पित करने से जातक को व्यापार में लाभ प्राप्त होता है
होलिका दहन वाली रात में 12 बजे किसी पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और फिर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें