ठंड को मात देने के लिए करें Chicken and Ginger Soup

जब बाहर मौसम ठंडा हो, तो चिकन और अदरक के सूप की भरी कटोरी से बेहतर क्या ही होगा?

चिकन की अच्छाई, ताजी अदरक और सुगंधित मसालों से बना यह सूप आपके शरीर को गर्म कर देगा

सामग्री- आधा किलो बोनलेस चिकन ब्रेस्ट या लेग्स, 4 कप चिकन ब्रोथ, 2 बड़े चम्मच घी या तेल, 1 छोटाकटा हुआ प्याज...

...2 कटे हुए लहसुन, थोड़ा सा कसा हुआ अदरक, 1 चम्मच पिसा जीरा, 1 चम्मच पिसा धनिया, स्वादानुसार नमक और गार्निश के लिए ताज़ा धनिया

एक पैन में तेल गरम करें और प्याज, लहसुन और अदरक को नरम होने तक भूनें

अब इसमें चिकन डालें और भूरा होने तक अच्छे से पकाएं

अब इसमें चिकन ब्रोथ, जीरा, धनिया और नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं

उबाल आने का इंतजार करें और फिर आंच कम करें और 15-20 मिनट तक या चिकन के पूरी तरह पकने तक पकाएं

सूप बनकर तैयार है अब इसपर धनिया गार्निश करें और गरमागरम परोसें

चमकदार त्वचा के लिए गाजर और लौकी का सूप पिएं

Pineapple Jam Recipe: घर पर अपना खुद का मीठा और चटपटा अनानास जैम बनाएं

घर पर बनाएं ये हर्बल शैम्पू, पहले इस्तेमाल से कम हो जाएगा हेयर फॉल

Webstories.prabhasakshi.com Home