WiFi सिग्नल बूस्ट करने के टिप्स

घर हो या ऑफिस, हर किसी को WiFi की जरूरत होती है

लेकिन कई बार देखा गया है कि घर के हर कोने तक WiFi का सिग्नल नहीं पहुंच पाता, जिससे इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है

हम आपको 5 आसान और कारगर हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर के हर हिस्से में फुल WiFi सिग्नल पा सकते हैं

वाईफाई राउटर को हमेशा घर के बीचों-बीच और खुली जगह पर रखना चाहिए, इसे टेबल या शेल्फ जैसी ऊंची जगह पर रखें

स्मार्टफोन या कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जरूरी है, वैसे ही राउटर के फर्मवेयर को अपडेट करना भी बहुत जरूरी है

राउटर भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और अगर यह लगातार चालू रहे तो इसमें एरर या ओवरलोड जैसी समस्याएं आने लगती हैं

इसलिए, राउटर को हफ्ते में कम से कम एक बार बंद करके 1-2 मिनट बाद फिर से चालू कर दें

अगर आपके घर का एरिया बड़ा है और सिग्नल एक जगह से दूसरी जगह ठीक से नहीं पहुंचता है...

...तो वाई-फाई रिपीटर या बूस्टर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है

Laptop की सही देखभाल क्यों है जरूरी?

Tech Tips: AI की मदद से कैसे अपने इंस्टाग्राम की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं?

PhonePe के UPI Circle की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?

Webstories.prabhasakshi.com Home