WiFi सिग्नल बूस्ट करने के टिप्स

घर हो या ऑफिस, हर किसी को WiFi की जरूरत होती है

लेकिन कई बार देखा गया है कि घर के हर कोने तक WiFi का सिग्नल नहीं पहुंच पाता, जिससे इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है

हम आपको 5 आसान और कारगर हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर के हर हिस्से में फुल WiFi सिग्नल पा सकते हैं

वाईफाई राउटर को हमेशा घर के बीचों-बीच और खुली जगह पर रखना चाहिए, इसे टेबल या शेल्फ जैसी ऊंची जगह पर रखें

स्मार्टफोन या कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जरूरी है, वैसे ही राउटर के फर्मवेयर को अपडेट करना भी बहुत जरूरी है

राउटर भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और अगर यह लगातार चालू रहे तो इसमें एरर या ओवरलोड जैसी समस्याएं आने लगती हैं

इसलिए, राउटर को हफ्ते में कम से कम एक बार बंद करके 1-2 मिनट बाद फिर से चालू कर दें

अगर आपके घर का एरिया बड़ा है और सिग्नल एक जगह से दूसरी जगह ठीक से नहीं पहुंचता है...

...तो वाई-फाई रिपीटर या बूस्टर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है

Festival Sale में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय न करें ये गलतियां

देशभर में लोगों ने देखा Blood Moon, कई जगह बादल बने किरकिरी

जल्द ही WhatsApp पर ड्राइविंग लाइसेंस और मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई कर पाएंगे लोग

Webstories.prabhasakshi.com Home