अमेरिका से निर्वासित हो सकते हैं हजारों भारतीय

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में ओवल कार्यालय में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने वाले तैयार हैं

अमेरिका देश से निर्वासित किए जाने वाले लगभग 18,000 अनस्पेसिफाइड भारतीयों की सूची तैयारी में है

अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के मुताबिक 1.445 मिलियन व्यक्तियों में से 17,940 भारतीय शामिल हैं

ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन में से एक को अंजाम देने का वादा किया था

अमेरिका में भारत से आए लगभग 725,000 अवैध अप्रवासी रहते हैं, जो अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है

अवैध अप्रवासियों की संख्या के मामले में मेक्सिको और अल साल्वाडोर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं

अमेरिका ने देश में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निर्वासित करने के लिए एक चार्टर्ड उड़ान का इस्तेमाल किया था

महाभियोग झेल रहे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल गिरफ्तार

अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर जो बाइडन का फोकस

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने रॉकेट का प्रक्षेपण अंत समय में टाला

Webstories.prabhasakshi.com Home