इस वर्ष वैज्ञानिकों ने अल नीनो को कहा अलविदा
अमरीका स्थित राष्ट्रीय महासागर और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने अल नीनो को लेकर खुशखबरी दी है
एनओएए का कहना है कि प्रशांत महासागर में बनने वाला अलनीनो 11 महीने बाद खत्म हो गया
आने वाले सितंबर तक ला नीला बनेगा जो मॉनसून का कारण बनेगा
अलनीनो ने भारतीय मॉनसून पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला था
ला नीना बनने से भारत में भी मॉनसून की स्थिति अच्छी रहने का अनुमान है
ला नीना के कारण अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है
अल नीनो के कारण ही इस वर्ष भारत में भीषण गर्मी का कहर देखना पड़ा था