Evil Eye Remedy । किचन में मौजूद ये चीज उतार देगी बच्चे की बुरी नजर

जब छोटे बच्चों को बुरी नजर लगती है, तो इसका सीधा असर बच्चे की सेहत पर देखने को मिलता है

बुरी नजर के दुष्प्रभाव से बच्चा बार-बार बीमार होता है और बीमारी की वजह भी नहीं पता चल पाती है

बुरी नजर का असर बच्चे के स्वास्थ्य और उसके मन-मस्तिष्क पर पड़ सकता है, इसलिए इसे दूर करना जरुरी है

बच्चे को यदि किसी की बुरी नजर लग जाती है, तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं

नमक को एक ऐसी सामग्री के तौर पर जाना जाता है, जो किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होता है

नजर उतारने के लिए बाएं हाथ में एक चम्मक नमक लें औऱ फिर उस नमक वाले चम्मक को बच्चे के सिर से लेकर पैर तक तीन बार गोल-गोल घुमाएं

फिर हाथ घुमाते हुए तीन बार 'थू थू थू' बोलें और इस नमक को बहते हुए पानी में फेंक दें

आप इसको किचन के सिंक में नल चलाकर भी फेंक सकते हैं, इस उपाय को करने के बाद बच्चे का चेहरा पानी से धो दें

इन टिप्स की मदद से दूर होगी Mixer Jar से आने वाली गंध

एक्ने और दाग-धब्बों से परेशान हैं? इस्तेमाल करें गुड़हल का फेस पैक

बालों का झड़ना कम करेगा कलौंजी का तेल, घर पर ऐसे बनाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home